OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019 - All-Tech-In-Hindi.Blogspot.com

Get Latest Tech News In Hindi, Android Tips and Tricks Hindi,Computer Tricks Hindi,Motivational Quotes Hindi,Whatsaap Status,Computer Tech Hindi, Affiliate Marketing Hindi,Digital Marketing Hindi,New In Hindi,Pasa Kasa Kamye Hindi, Blogging In Hindi, Domain Information Hindi, Educational Blogging Hindi, Mobile Blogging Hindi,Website Creating Hindi, E commerce Hindi, DP and Status In Hindi, Technical Gayan Hindi, Blogger Se Pasa Kamye, Money Making Tricks Hindi, New Trends Hindi, Google Hindi,

Latest

28 मई

OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019

OPPO Reno 10x Zoom को 28 मई को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे पहले ही यूरोप में लॉन्च किया जा चुका है। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में.

OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019
OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019
 नई दिल्ली भारत स्मार्टफोन्स का बहुत ही बड़ा बाज़ार है और यह बात OPPO समझता है क्योंकि वो अपने प्रीमियम स्मार्टफोन्स के जरिए ग्राहकों को दीवाना बना रहा है। लगातार बेहतरीन फीचर्स वाले फोन्स ला कर OPPO ने बहुत ही कम समय में भारतीय यूजर्स के दिलों में अपनी जगह बना ली है। हाल ही में OPPO ने यूरोप और चीन में OPPO Reno 10x Zoom स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जहां फोन को अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी। अब OPPO Reno 10x Zoom को भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है और खबर के मुताबिक 28 मई को इस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में।
OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019                                 
डिजाइन
OPPO Reno 10x Zoom का डिज़ाइन काफी प्रीमियम है। इस फोन को अट्रैक्टिव बनाता है इसका बेहद खूबसूरत डिजाइन, फोन को देखकर आपको साफ पता चल जाएगा कि इसके डिजाइन पर काफी काम किया गया है। फोन के बैक पैनल पर खूबसूरत ग्लास डिजाइन के साथ गन मेटल फिनिश दिया गया है। जब फोन के पिछले हिस्से पर लाइट पड़ती है, तो फोन की लुक और बेहतर हो जाती है।
OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019
OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019
डिस्प्ले
अगर डिस्प्ले की बात करें, तो OPPO Reno 10x Zoom में 6.6 इंच का फुल HD+ पनोरमिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इस डिवाइस में गोरिल्ला ग्लास 6 स्क्रीन का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है

कैमरा
OPPO Reno 10x Zoom में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 48 मेगापिक्सल का इसका प्राइमरी सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.7 है। 8 मेगापिक्सल का इसका वाइड एंगल लेंस है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है और 13 मेगापिक्सल के साथ इसका पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है। यह स्मार्टफोन नॉयज रिडक्शन, एचडीआर और एआई आधारित नाइट पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का राइजिंग फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो शार्क फिन मॉड्यूल पर आधारित है।
OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019
OPPO Reno 10x Zoom Edition Price in India May 2019
प्रोसेसर
OPPO Reno 10x Zoom में क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 855 प्रोसेसर दिया गया है। इसके इस्तेमाल से फोन स्पीड तो बढ़ती ही है साथ ही मल्टीटास्किंग करने का अनुभव भी शानदार हो जाता है। यह स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड पाई पर आधारित ColorOS 6 पर रन करता है, जो OPPO का लेटेस्ट वर्जन है।
बैटरी
OPPO Reno 10x Zoom में 4065mAh की दमदार बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

3 टिप्‍पणियां:

Pages